Thursday, January 14, 2010

राज जी इनका फिसलना भी देखिये


राज भाटिया जी दो दिन पहले फिसल ही गये….…इस उम्र में। राज जी बडे जिन्दादिल आदमी हैं। उन्होंनें इस घटना को भी मजेदार बना दिया और चोटिल होने पर भी हम लोगों से गपशप लगाते रहे। और यह गंभीर वाक्या भी रोमांटिक सा हो उठा था। वाकई राज जी हर पल को एंज्वाय करते हैं। आशा है कि अब एकदम स्वस्थ होंगें।  तो आज आप लोग भी हर उम्र के लोगों के फिसलने को एंज्वाय कीजिये और अपना फिसलना याद कीजिये।

6 comments:

  1. यह फिसलन तो रोंगटे खड़ा करने वाली है भाई. .

    ReplyDelete
  2. बहुत मजेदार ! मुझे तो वो बेचारे अपने हिन्दुस्तानी भाई ( जींस वाला ) पर हंसी आ रही है !

    ReplyDelete
  3. तरह तरह की फिसलन .. बढिया संग्रह है !!

    ReplyDelete
  4. हा..हां. है ये फिसला फिसली !!!

    ReplyDelete

आप यहां अपनी बात कह सकते हैं।
धन्यवाद