Sunday, August 15, 2010

गूगल पे सर्च करो, मिल जाये तो डाऊनलोड कर लेना

संता - मेरे पडोसी का बच्चा गुम हो गया।
बंता - तो तुमने क्या कहा?
संता - मैनें कहा गूगल पे सर्च करो। मिल जाये तो डाऊनलोड कर लेना।
----------------------------------------------------------------------------
ट्रेन में संता अपनी पत्नी से - तेरे साथ शादी करके मेरी जिन्दगी बर्बाद हो गयी। दिल करता है तुझे कुत्ते के आगे डाल दूं।
सामने बैठा एक यात्री - भौं-भौं
----------------------------------------------------------------------------
Santa's son was filling an application form. The form asked about mother tongue.
Son - पापा मैं इत्थे कि लिखां?
Santa - लिख पुत्तर, Very Long & Uncontrolled.
----------------------------------------------------------------------------
भिखारी ने घर के बाहर आवाज लगाई - बाबू जी रोटी दे दीजिये।
घर का मालिक - बीवी घर पर नहीं है।
भिखारी - मैनें रोटी मांगी है, चुम्मी नहीं।
----------------------------------------------------------------------------
सुहागरात पर संता ने बीवी से पूछा - तुमने ब्लू फिल्म देखी है।
दुल्हन - हाँ, कई बार
संता - हम वही करेंगें
दुल्हन - ठीक है, लेकिन और दो बंदे कब आयेंगें।

Sunday, August 8, 2010

आज कुछ गंदे चुटकुले

 प्रेमी (प्रेमिका को फ्रेंच किस करने के बाद) - थैंक्यू बेबी, अपना च्यूईंगम मुझे देने के लिये।
प्रेमिका - ये च्यूईंगम नहीं है माई लव, मुझे कफ की शिकायत चल रही है।
----------------------------------------------------------------------------
सेल्स मैनेजर - पाकिस्तान से 12" साईज के कंडोम का ऑर्डर आया था, क्या माल तैयार है।
प्रॉडक्शन मैनेजर - ये साले हमें जलील करना चाहते हैं। हाँ माल तैयार है और मैनें बॉक्स पे लिखवा दिया है Small Size.
----------------------------------------------------------------------------
पति - जब मैं तुम्हें गुस्सा कर के ऑफिस चला जाता हूँ, तो तुम अपनी भडास कैसे निकालती हो।
पत्नी - मैं आपके टूथब्रश से टॉयलेट साफ करती हूँ।
----------------------------------------------------------------------------
रावण - डॉक्टर मुझे बहुत सालों से लूज मोशन की शिकायत है।
डॉक्टर - ये तो होना ही था, दस इनपुट और एक आउटपुट जो है।
----------------------------------------------------------------------------
संता सडक पर पोटी कर रहा था। पुलिस ने उसे पकड लिया और ले जाने लगे तो
संता चिल्लाया - "ओ कानून के रखवालो, सबूत तो उठा लो"
----------------------------------------------------------------------------