Sunday, August 15, 2010

गूगल पे सर्च करो, मिल जाये तो डाऊनलोड कर लेना

संता - मेरे पडोसी का बच्चा गुम हो गया।
बंता - तो तुमने क्या कहा?
संता - मैनें कहा गूगल पे सर्च करो। मिल जाये तो डाऊनलोड कर लेना।
----------------------------------------------------------------------------
ट्रेन में संता अपनी पत्नी से - तेरे साथ शादी करके मेरी जिन्दगी बर्बाद हो गयी। दिल करता है तुझे कुत्ते के आगे डाल दूं।
सामने बैठा एक यात्री - भौं-भौं
----------------------------------------------------------------------------
Santa's son was filling an application form. The form asked about mother tongue.
Son - पापा मैं इत्थे कि लिखां?
Santa - लिख पुत्तर, Very Long & Uncontrolled.
----------------------------------------------------------------------------
भिखारी ने घर के बाहर आवाज लगाई - बाबू जी रोटी दे दीजिये।
घर का मालिक - बीवी घर पर नहीं है।
भिखारी - मैनें रोटी मांगी है, चुम्मी नहीं।
----------------------------------------------------------------------------
सुहागरात पर संता ने बीवी से पूछा - तुमने ब्लू फिल्म देखी है।
दुल्हन - हाँ, कई बार
संता - हम वही करेंगें
दुल्हन - ठीक है, लेकिन और दो बंदे कब आयेंगें।

2 comments:

  1. स्‍वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई।
    एक से एक कमाल और धमाल।

    ReplyDelete
  2. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ.

    रामराम.

    ReplyDelete

आप यहां अपनी बात कह सकते हैं।
धन्यवाद