संता - मेरे पडोसी का बच्चा गुम हो गया।
बंता - तो तुमने क्या कहा?
संता - मैनें कहा गूगल पे सर्च करो। मिल जाये तो डाऊनलोड कर लेना।
----------------------------------------------------------------------------
ट्रेन में संता अपनी पत्नी से - तेरे साथ शादी करके मेरी जिन्दगी बर्बाद हो गयी। दिल करता है तुझे कुत्ते के आगे डाल दूं।
सामने बैठा एक यात्री - भौं-भौं
----------------------------------------------------------------------------
Santa's son was filling an application form. The form asked about mother tongue.
Son - पापा मैं इत्थे कि लिखां?
Santa - लिख पुत्तर, Very Long & Uncontrolled.
----------------------------------------------------------------------------
भिखारी ने घर के बाहर आवाज लगाई - बाबू जी रोटी दे दीजिये।
घर का मालिक - बीवी घर पर नहीं है।
भिखारी - मैनें रोटी मांगी है, चुम्मी नहीं।
----------------------------------------------------------------------------
सुहागरात पर संता ने बीवी से पूछा - तुमने ब्लू फिल्म देखी है।
दुल्हन - हाँ, कई बार
संता - हम वही करेंगें
दुल्हन - ठीक है, लेकिन और दो बंदे कब आयेंगें।
स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई।
ReplyDeleteएक से एक कमाल और धमाल।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteरामराम.