Wednesday, September 29, 2010

तेरी माँ अच्छे से मीठा खिलायेगी तुझे

पहला सीन

लडका - एक्सयूज मी, क्या आप मुझे एक छोटा सा बाईट देंगी।
लडकी - क्या मैं आपको जानती हूँ।
लडका ना में गर्दन हिलाता है।
लडकी - तो?
लडका - मेरी माँ कहती है, "कोई भी शुभ काम करने से पहले कुछ मीठा खा लेना चाहिये; काम अच्छा होता है।
लडकी थोडा सोचती है और बिना लडके की तरफ देखे अपनी चॉकलेट में से एक टुकडा तोड कर  उसे देती है।
लडकी - वैसे क्या शुभ काम करने जा रहे हो?
लडका - मैं सोच रहा था कि आपको घर छोड दूं।
लडका और लडकी दोनों मुस्कुराते हैं।



दूसरा सीन 

लडकी - पहले तो यह दस रुपये रख और बाल कटा कर आ। बस स्टॉप पर खडा है और मुझे घर छोडने की बात कर रहा है। दाढी-मूँछ तो ढंग से आयी नहीं और चला है मुझे पटाने। एक टुकडा क्या दे दिया, सिर पे ही चढ गया। ऐसा कर तू मुझे अपने ही घर ले चल। तेरी माँ को बताती हूँ, कितने शुभ काम करता है तू। तेरी माँ अच्छे से मीठा खिलायेगी तुझे।

लडका घबरा जाता है - बहन जी माफ कर दीजिये, गलती हो गई।
लडकी - बहन जी किसको बोला, मैं बहनजी दिखती हूँ तुझे।
लडका - प्लीज माफ कर दीजिये, ये देखिये ये मेरे पास एक बडी वाली चॉकलेट है, यह ले लीजिये।
लडकी - ओके, आईन्दा ऐसा नहीं करना, अब निकलो यहां से।

(दूसरा वीडियो जल्द ही दिखाया जायेगा, इन्तजार करें)

क्या आप आज भी किसी शुभ अवसर पर लड्डू से ही मुँह मीठा करते कराते हैं ?

Sunday, September 5, 2010

चप्पलें पहन के खा लिया करो

चिकन खाते हो मछली क्यों नहीं खाते?
उसमें कांटे होते हैं।
चप्पलें पहन के खा लिया करो।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
संता - यार गर्लफ्रेण्ड को गिफ्ट करना है, क्या दूँ?
बंता - हीरे की अंगूठी या कानों के टॉप्स दे दे।
संता - यार कोई ऐसी चीज बता जो सस्ती भी हो और उसने कभी ना पहनी हो।
बंता - तो जेन्टस अंडरवियर दे दे।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
मास्टर जी - कोई रोमांटिक शेर सुनाओ, मेरा मतलब आशिकी वाला
फत्तू - मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे
मास्टर जी की दो बेटी, पर मैं मरता हूँ छोटी पे
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शराबी - आज तबतक पियूंगा, जब तक वो सामने वाले तीन पेड छह नजर नहीं आने लगेंगें।
वेटर - सर, अब बस कीजिये, वहां पहले से एक ही पेड है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ग्राहक - कोई ऐसी स्कीम लाओ कि 1000 रुपये की शॉपिंग पर सेक्स फ्री।
सेल्समैन - लो आपको पता ही नहीं, ये स्कीम तो पिछले महिने थी और भाभी जी ने 5000 रुपये की शॉपिंग करके पाँच बार लाभ उठाया।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
संता - फोन पर किससे बात कर रहे हो?
बंता - बहन से
संता - पर इतनी धीमी आवाज में क्यूं?
बंता - तुम्हारी बहन है