गर्लफ्रेण्ड - मेरी मम्मी को तुम बहुत पसन्द आये हो।
ब्वायफ्रेण्ड - कुछ भी हो, शादी तो मैं तुमसे ही करुंगा। आंटी को कहो मुझे भूल जाये।
--------------------------------------------------------------------------------
माफिया डॉन की बेटी (फोन पर) - मम्मी, कल मेरी उनसे लडाई हो गयी।
मम्मी - कोई बात नहीं बेटी, हर घर में, मियां-बीवी में झगडे तो होते ही हैं।
बेटी - लेकिन अब लाश का क्या करुं?
--------------------------------------------------------------------------------
एक जंगली आदिवासी क्षेत्र में नये अध्यापक की पोस्टिंग हुई। अध्यापक ने कक्षा से पहला सवाल पूछा - पहले वाले अध्यापक कैसे थे।
कक्षा में सभी एक साथ होंठों पर जीभ फेरते हुये - स्वादिष्ट!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
--------------------------------------------------------------------------------
पांच साल का फत्तू मिठाई की दुकान पर पहुंचा। वहां काउंटर पर एक युवती बैठी हुई थी।
फत्तू - मैं आपको कैसा लगता हूं?
सेल्सगर्ल - बहुत प्यारे।
फत्तू - तो क्या आप मुझसे शादी करेंगी?
युवती - जरूर
फत्तू - तो अभी अपने होने वाले पति को मिठाई नहीं खिलाएंगी?
--------------------------------------------------------------------------------
भतेरी अपने पति फत्तू से - सुनो जी, इस बार अगर आपको नौकरी नहीं मिली तो मैं आपको छोड़कर मायके चली जाऊंगी।
फत्तू ने दो चार बार ठंडी आहें भरी और बोला - वादे वादे सिर्फ वादे, घर पर भी वादे और बाहर भी सिर्फ वादे...।
फत्तू ने दो चार बार ठंडी आहें भरी और बोला - वादे वादे सिर्फ वादे, घर पर भी वादे और बाहर भी सिर्फ वादे...।
cool jokes--thanks
ReplyDeleteसभी मस्त जी, लेकिन पहले वाला सब से मस्त जी,
ReplyDeleteधन्यवाद
बहुत बढिया । फतू आपका समझदार है।
ReplyDeleteआंटी से कहो
ReplyDelete...हा हा मज़ेदार
फ़त्तू भी न
_________________________________
एक नज़र : ताज़ा-पोस्ट पर
• दर्शन बावेजा
• ताज़ा पोस्ट विरहणी का प्रेम गीत
______________________________
mazaa aagya rai......
ReplyDeleteये वादे ही तो जीवन का रस हैं।
ReplyDelete---------
मन की गति से सफर...
बूझो मेरे भाई, वृक्ष पहेली आई।