Saturday, November 13, 2010

आग दामन में लग जायेगी और रोहतक का राज

श्री राज भाटिया जी आज दिल्ली में हैं और कल सुबह अपने पैतृक घर रोहतक में होंगें। आप सबसे मिलने के लिये श्री राज भाटिया जी ने 21 नवम्बर, रविवार का कार्यक्रम रोहतक में रखा है।  कल की पोस्ट में आपको जगह और पूरा पता बता दिया जायेगा। जो मित्र आज दिल्ली में नुक्कड पर ब्लॉगर मीट करके आ रहे हैं या किसी कारणवश नहीं जा पाये हैं, वो सभी मित्र-बन्धु 21 नवम्बर, रविवार को रोहतक के लिये आरक्षित कर दें। श्री राज भाटिया जी और श्री समीरलाल जी के अलावा आपकी मुलाकात होगी, ब्लॉगजगत की कई नामचीन हस्तियों से श्री दिनेशराय द्विवेदी जी, श्री ताऊ रामपुरिया जी, सुश्री निर्मला कपिला जी, श्री रूपचंन्द्र शास्त्री जी, पी एस पाबला जी, श्री ललित शर्मा जी। बस-बस मैं अभी सबका नाम नहीं बताऊंगा। आपको रोहतक आना ही पडेगा। आप श्री राज भाटिया जी से 09560922699 पर बात कर सकते हैं।

अब आप 10 मिनट मजा लीजिये  इस कव्वाली/नात/संगीत का



इस पाडकास्ट के कारण गायक, रचनाकार, अधिकृता, प्रायोजक या किसी के भी अधिकारों का हनन होता है तो क्षमायाचना सहित तुरन्त हटा दिया जायेगा।

8 comments:

  1. जरूर अंतर सोहिल जी अब तो इंतज़ार है २१ नवम्बर का

    ReplyDelete
  2. दिल्ली के जाड़े में गरमाहट आ गयी है।

    ReplyDelete
  3. अरे वाह, क्या मस्त जमावड़ा होगा।

    ReplyDelete
  4. अच्छी रहेगी ये मीट.... सभी को शुभकामनाये

    ReplyDelete
  5. रास्ते में हूँ .....

    ReplyDelete
  6. बस इन्तजार कर रहे हैं अपनी यात्रा तो 19 से शुरू हो जायेगी\ शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  7. हमारी भी कौशिश तो रहेगी कि मुलाकात के लिए थोडा सा समय निकाल सकें....

    ReplyDelete
  8. @ सतीश सक्सेना जी
    हम भी बाहर ही खडे हैं जी आपके दर्शन के लिये

    प्रणाम

    ReplyDelete

आप यहां अपनी बात कह सकते हैं।
धन्यवाद