श्री राज भाटिया जी आज दिल्ली में हैं और कल सुबह अपने पैतृक घर रोहतक में होंगें। आप सबसे मिलने के लिये श्री राज भाटिया जी ने 21 नवम्बर, रविवार का कार्यक्रम रोहतक में रखा है। कल की पोस्ट में आपको जगह और पूरा पता बता दिया जायेगा। जो मित्र आज दिल्ली में नुक्कड पर ब्लॉगर मीट करके आ रहे हैं या किसी कारणवश नहीं जा पाये हैं, वो सभी मित्र-बन्धु 21 नवम्बर, रविवार को रोहतक के लिये आरक्षित कर दें। श्री राज भाटिया जी और श्री समीरलाल जी के अलावा आपकी मुलाकात होगी, ब्लॉगजगत की कई नामचीन हस्तियों से श्री दिनेशराय द्विवेदी जी, श्री ताऊ रामपुरिया जी, सुश्री निर्मला कपिला जी, श्री रूपचंन्द्र शास्त्री जी, पी एस पाबला जी, श्री ललित शर्मा जी। बस-बस मैं अभी सबका नाम नहीं बताऊंगा। आपको रोहतक आना ही पडेगा। आप श्री राज भाटिया जी से 09560922699 पर बात कर सकते हैं।
अब आप 10 मिनट मजा लीजिये इस कव्वाली/नात/संगीत का
अब आप 10 मिनट मजा लीजिये इस कव्वाली/नात/संगीत का
इस पाडकास्ट के कारण गायक, रचनाकार, अधिकृता, प्रायोजक या किसी के भी अधिकारों का हनन होता है तो क्षमायाचना सहित तुरन्त हटा दिया जायेगा।
जरूर अंतर सोहिल जी अब तो इंतज़ार है २१ नवम्बर का
ReplyDeleteदिल्ली के जाड़े में गरमाहट आ गयी है।
ReplyDeleteअरे वाह, क्या मस्त जमावड़ा होगा।
ReplyDeleteअच्छी रहेगी ये मीट.... सभी को शुभकामनाये
ReplyDeleteरास्ते में हूँ .....
ReplyDeleteबस इन्तजार कर रहे हैं अपनी यात्रा तो 19 से शुरू हो जायेगी\ शुभकामनायें।
ReplyDeleteहमारी भी कौशिश तो रहेगी कि मुलाकात के लिए थोडा सा समय निकाल सकें....
ReplyDelete@ सतीश सक्सेना जी
ReplyDeleteहम भी बाहर ही खडे हैं जी आपके दर्शन के लिये
प्रणाम