शनिवार, 24 दिसम्बर 2011 को सांपला में हास्य कवि सम्मेलन और ब्लॉगर मिलन के आयोजन की तैयारियां शुरु हो गई हैं। ब्लॉगर्स मिलन सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक और कवि सम्मेलन शाम 7:00 बजे से आरम्भ होगा। आप सबका स्वागत है। सांपला एक छोटा सा टाऊन है, जो दिल्ली - हिसार रोड (NH-10) पर बहादुरगढ और रोहतक के बीच में बसा है। सांपला आने के लिये आपको दिल्ली करनाल बाईपास या पंजाबी बाग से पीरागढी चौक-नांगलोई-बहादुरगढ के रास्ते आना है। पूरा रास्ता बहुत बढिया बना हुआ है। पंजाबी बाग से सांपला की दूरी 40 किमी और रोहतक से 23 किमी है। रेलगाडी से आने वालों के लिये दिल्ली से शकूरबस्ती, नांगलोई, बहादुरगढ से आगे सांपला स्टेशन है। दिल्ली से सडक या रेल दोनों माध्यम द्वारा अधिकतम 1 घंटे का, 45 किमी का सफर है।
ब्लॉगर्स मित्र मिलन में आने वाले चिट्ठाकारों की सूचि और सभी सूचनायें आपको यहां मिलती रहेंगी, जुडे रहियेगा। अपने उपस्थित होने की और किसी भी जानकारी के लिये आप मुझे 9871287912 पर फोन कर सकते हैं। श्री राज भाटिया जी, श्री अलबेला खत्री जी, श्री यौगेन्द्र मौदगिल जी, श्री संगीता पुरी जी, डॉO टी एस दराल जी, श्री नीरज जाट जी, श्री जाट देवता जी, श्री संजय भास्कर जी, श्री के डी सहगल जी के आने की सूचना मिल चुकी है।
No comments:
Post a Comment
आप यहां अपनी बात कह सकते हैं।
धन्यवाद