शनिवार, 24 दिसम्बर 2011 को सांपला में हास्य कवि सम्मेलन और ब्लॉगर मिलन का आयोजन किया जा रहा है। ब्लॉगर्स मिलन सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक और कवि सम्मेलन शाम 7:30 बजे से आरम्भ होगा। आप सबका स्वागत है। सांपला एक छोटा सा टाऊन है, जो दिल्ली - हिसार रोड (NH-10) पर बहादुरगढ और रोहतक के बीच में बसा है।
आयोजन स्थल तक आने के लिये सबसे सस्ता और सुविधाजनक वाहन रेलगाडी है। सांपला रेलवे स्टेशन से 2 मिनट पैदल चलकर आप पंजाबी धर्मशाला पहुँच सकते हैं। रेलगाडी से आने वालों के लिये दिल्ली से शकूरबस्ती, नांगलोई, बहादुरगढ से आगे सांपला स्टेशन है। दिल्ली से सडक या रेल दोनों माध्यम द्वारा अधिकतम 1 घंटे का, 45 किमी का सफर है।
आप मुण्डका तक मैट्रो रेल से भी आ सकते हैं। मुण्डका मैट्रो स्टेशन से आपको बहादुरगढ और सांपला के लिये बसें आराम से मिल जायेंगी। अपने वाहन से आने वालों को दिल्ली करनाल बाईपास या पंजाबी बाग से पीरागढी चौक-नांगलोई-बहादुरगढ के रास्ते आना है। लगभग पूरा रास्ता बहुत बढिया बना हुआ है। पंजाबी बाग से सांपला की दूरी 40 किमी और रोहतक से 23 किमी है। बहादुरगढ से निकलने के बाद आपको बायीं तरफ कनक ढाबा दिखाई दे तो समझ जाईयेगा कि आप सांपला में प्रवेश कर चुके हैं। कनक ढाबा से थोडा आगे चलते ही सांपला नगरपालिका का स्वागत करता हुआ दरवाजा दिखाई दे जायेगा। या कनक ढाबा से 2 किमी आगे आपको जो भी मोड दायीं ओर जाता दिखे, उसी पर मुड जाना है।
11> श्री रतनसिंह शेखावत जी (ज्ञान दर्पण, आदित्य)
12> डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी (नन्हे सुमन, उच्चारण)
13> श्री गिरीश "मुकुल" जी (मिसफिट, बावरे फकीरा, हिन्दुस्तान का दर्द)
12> डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक जी (नन्हे सुमन, उच्चारण)
13> श्री गिरीश "मुकुल" जी (मिसफिट, बावरे फकीरा, हिन्दुस्तान का दर्द)
15> श्री राजीव तनेजा जी (हँसते रहो, जरा हट के-लाफ्टर के फटके)
16> श्री जाट देवता (संदीप पवाँर) जी (जाट देवता का सफर)
16> श्री जाट देवता (संदीप पवाँर) जी (जाट देवता का सफर)
18> श्री कौशल मिश्रा जी (जय बाबा बनारस)
19> श्री दीपक डुडेजा जी (दीपक बाबा की बक बक, मेरी नजर से…)
20> श्री आशुतोष तिवारी जी (आशुतोष की कलम से)
19> श्री दीपक डुडेजा जी (दीपक बाबा की बक बक, मेरी नजर से…)
20> श्री आशुतोष तिवारी जी (आशुतोष की कलम से)
25> सुश्री वन्दना जी (जख्म…जो फूलों ने दिये, एक प्रयास)
26> श्री मोहन वशिष्ठ जी (मोहन का मन, स्मृति दीर्घा)
26> श्री मोहन वशिष्ठ जी (मोहन का मन, स्मृति दीर्घा)
श्री सतीश सक्सेना जी और श्री शाहनवाज जी की भी आने की पूरी संभावना है।
अन्तर सोहिल का प्रणाम स्वीकार करें
अन्तर सोहिल का प्रणाम स्वीकार करें
हम सब 24 का इन्तजार कर रहे है।
ReplyDeleteनीरज जाट जी के लिए 5 किलो रेवड़ी में काम चल जाएगा क्या ? नहीं चले तो फोन कर दिए भाई 9899886642
ReplyDelete