Thursday, December 20, 2012

सांपला कैसे पहुंचे और सम्मेलन के बारे में

शनिवार, 29 दिसम्बर 2012 को सांपला में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कवि सम्मेलन शाम 7:30 बजे से आरम्भ होगा। आप सबका स्वागत है। सांपला एक छोटा सा कस्बा है, जो दिल्ली - हिसार रोड  (NH-10) पर बहादुरगढ और रोहतक के बीच में बसा है। सांपला आने के लिये आपको दिल्ली करनाल बाईपास या पंजाबी बाग से पीरागढी चौक-नांगलोई-बहादुरगढ के रास्ते आना है। पूरा रास्ता बहुत बढिया बना हुआ है। पंजाबी बाग से सांपला की दूरी 40 किमी और रोहतक से 23 किमी है। रेलगाडी से आने वालों के लिये दिल्ली से शकूरबस्ती, नांगलोई, बहादुरगढ से आगे सांपला स्टेशन है। दिल्ली से सडक या रेल दोनों माध्यम द्वारा अधिकतम 1 घंटे का, 45 किमी का सफर है। 
कब जायें - 6:30 सायं, शनिवार, 29 दिसम्बर, 2012
कहां जायें - पंजाबी धर्मशाला, रेलवे रोड, सांपला
आयोजन स्थल तक आने के लिये सबसे सस्ता और सुविधाजनक वाहन रेलगाडी है। सांपला रेलवे स्टेशन से 2 मिनट पैदल चलकर आप पंजाबी धर्मशाला पहुँच सकते हैं।
Graphic1
आप मुण्डका तक मैट्रो रेल से भी आ सकते हैं। मुण्डका मैट्रो स्टेशन से आपको बहादुरगढ और सांपला के लिये बसें, जीप आराम से मिल जायेंगी। बहादुरगढ से निकलने के बाद आपको बायीं तरफ कनक ढाबा दिखाई दे तो समझ जाईयेगा कि आप सांपला में प्रवेश कर चुके हैं। कनक ढाबा से थोडा आगे चलते ही सांपला नगरपालिका का स्वागत करता हुआ दरवाजा दिखाई दे जायेगा। या कनक ढाबा से 2 किमी आगे आपको जो भी मोड दायीं ओर जाता दिखे, उसी पर मुड जाना है।
आप अपने आगमन की सूचना टिप्पणी, ईमेल या फोन (9871287912) द्वारा जल्द से जल्द दें, ताकि आपके सोने, खाने, आराम आदि की व्यवस्था सामर्थ्यानुसार की जा सके। 
अपने आने की सूचना देने वाले ब्लॉगर्स की सूची अभी तक इस प्रकार है -

डॉO टी एस दराल जी (अंतर्मथन) (मुख्य अतिथि)
ठाकुर पद्मसिंह जी  (अतिथि प्रस्तुति)
श्री मुकेश कुमार सिन्हा जी (मेरी कविताओं का संग्रह, जिन्दगी की राहें)
श्री शाहनवाज जी (प्रेमरस, तिरछी नजर)
श्री कमल कुमार सिंह जी (नेता, नारद)
श्री राजेश सहरावत जी
श्री दीपक डुडेजा जी (दीपक बाबा की बक बक, मेरी नजर से…)
श्री नीरज जाटजी (मुसाफिर हूँ यारों, घुमक्कडी जिंदाबाद)
श्री रतनसिंह शेखावत जी (ज्ञान दर्पण, आदित्य) 
श्री राजीव तनेजा जी (हँसते रहो, जरा हट के-लाफ्टर के फटके)


Tuesday, October 16, 2012

तृतीय हास्य कवि सम्मेलन

सांपला सांस्कृतिक मंच द्वारा तीसरा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार 29 दिसम्बर 2012 को सांपला में आयोजित किया जायेगा। प्रसिद्ध ब्लॉगर, मेडिकल डॉक्टर, न्युक्लीअर मेडीसिन फिजिसियन-- ओ आर एस पर शोध में गोल्ड मैडलिस्ट-- एपीडेमिक ड्रोप्सी पर डायग्नोस्टिक क्राइटेरिया -- सरकार से स्टेट अवार्ड प्राप्त-- दिल्ली आज तक पर --दिल्ली हंसोड़ दंगल चैम्पियन -- नव कवियों की कुश्ती में प्रथम पुरुस्कार से सम्मानित डॉo टी एस दराल जी विशिष्ट अतिथि होंगें।  स्वामी प्रकाश यात्री जी द्वारा उनके अपने विशेष अंदाज में गीत गजल भी सुनाई जायेगी।

आमंत्रित कवि (संभावित)
  1. शंभूसिंह मनहर (खरगौन)
  2. अली हसन मकरेंडिया (गाजियाबाद)
  3. बलबीर सिंह ’खिचडी’ (देहरादून)
  4. पापुलर मेरठी
  5. दीपिका माही (चितौडगढ)
  6. ठाकुर पद्मसिंह  (दिल्ली)