Tuesday, October 16, 2012

तृतीय हास्य कवि सम्मेलन

सांपला सांस्कृतिक मंच द्वारा तीसरा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन शनिवार 29 दिसम्बर 2012 को सांपला में आयोजित किया जायेगा। प्रसिद्ध ब्लॉगर, मेडिकल डॉक्टर, न्युक्लीअर मेडीसिन फिजिसियन-- ओ आर एस पर शोध में गोल्ड मैडलिस्ट-- एपीडेमिक ड्रोप्सी पर डायग्नोस्टिक क्राइटेरिया -- सरकार से स्टेट अवार्ड प्राप्त-- दिल्ली आज तक पर --दिल्ली हंसोड़ दंगल चैम्पियन -- नव कवियों की कुश्ती में प्रथम पुरुस्कार से सम्मानित डॉo टी एस दराल जी विशिष्ट अतिथि होंगें।  स्वामी प्रकाश यात्री जी द्वारा उनके अपने विशेष अंदाज में गीत गजल भी सुनाई जायेगी।

आमंत्रित कवि (संभावित)
  1. शंभूसिंह मनहर (खरगौन)
  2. अली हसन मकरेंडिया (गाजियाबाद)
  3. बलबीर सिंह ’खिचडी’ (देहरादून)
  4. पापुलर मेरठी
  5. दीपिका माही (चितौडगढ)
  6. ठाकुर पद्मसिंह  (दिल्ली)

1 comment:

  1. इस साल तो अपुन का इस तारीख को गोवा का रेल टिकट बुक है, बाकि समय बतायेगा।

    ReplyDelete

आप यहां अपनी बात कह सकते हैं।
धन्यवाद