Wednesday, December 31, 2014

प्यार तेरा मुझपर कुछ जादू कर देगा

वाकई कवियों का प्यार श्रोताओं पर कुछ जादू कर गया। 27 दिसम्बर 2014 को शाम 7:30 से शुरु हुआ कार्यक्रम रात 01:00 बजे तक चलता रहा। आखिर मैनें श्री प्रवीण शुक्ल जी को इशारा किया कि खाना खाना है, और ठंड बहुत ज्यादा लग रही है। श्रोता तो ओस से टपकते पंडाल से हिलने का भी नाम नहीं ले रहे हैं। 

खैर आप तो फोटोज देखिये 

No comments:

Post a Comment

आप यहां अपनी बात कह सकते हैं।
धन्यवाद